जीरो डेप्रिसिएशन कार इंश्योरेंस कवर किस तरह उपयोगी है

Zero Depreciation Car Insurance

कार इंश्योरेंस  दो तरह के होते हैं - थर्ड पार्टी कार इंश्योरेंस  और कॉम्प्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस । कॉम्प्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस थर्ड पार्टी को भी नुकसान से बचता है, और पॉलिसी धारक की गाड़ी  को भी ।

कई तरह के मामलों में जैसे कार की चोरी, दुर्घटना, प्राकृतिक आपदा आदि में बीमा कवरेज देता है।

वैसे तो कॉम्प्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस  सबसे ज्यादा कवरेज देने वाला इंश्योरेंस  है, फिर भी यह आपके कार को हुए  नुकसान का  100%  क्लेम नहीं देता। अगर आप अपने कार के लिए और ज्यादा कवरेज चाहते हैं तो आपको अपने इंश्योरेंस  प्लान के साथ कुछ ऐड ऑन भी लेना होगा।  जीरो डेप्रिसिएशन कार इंश्योरेंस  कवर बेसिक इंश्योरेंस  प्लान के साथ लिया जाने वाला एक ऐड ऑन है । कार एक ऐसी संपत्ति है जिसकी कीमत पहले दिन से ही कम होनी शुरू हो जाती  है। इसका  कारण  यह है कि कार के कुछ हिस्से बनाने में  प्लास्टिक, कांच, फाइबर और मेटल जैसी वस्तुओं का इस्तेमाल  होता है जो जल्द ख़राब होना शुरू हो जाते हैं।

जरुरत के समय जब हम इंश्योरेंस  कंपनी के पास कार के क्लेम सेटलमेंट के लिए जाते हैं, तो इंश्योरेंस  कंपनी इस तरह के वस्तुओं का कार के कुछ हिस्से में इस्तेमाल की वजह से, क्लेम का पैसा कम कर के देती है , इसी को "डेप्रिसिएशन" कहते हैं। आई आर डी ए के द्वारा बनाये गए रेट-चार्ट के आधार पर इंश्योरेंस  कंपनी कार का डेप्रिसिएशन तय करती है।

Car Insurance Premium

जीरो डेप्रिसिएशन कार इंश्योरेंस  कवर कैसे फायदेमंद है
जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है, कार का जीरो डेप्रिसिएशन इंश्योरेंस  कवर कार की कीमत को डेप्रिसिएशन से बचाता है। यह बेसिक कार इंश्योरेंस  में मिलने वाले कवरेज को बढ़ाता है और इसमें प्लास्टिक, फाइबर जैसे पार्ट्स पर भी कोई डेप्रिसिएशन नहीं लगता ।

मान लीजिये किसी कार को सड़क दुर्घटना में नुकसान पहुँचता है। कार को ठीक करते समय मेटल के पार्ट्स को बदलने का खर्चा 15,000/-रुपये आता है, प्लास्टिक के पार्ट्स  का 12,000/- रुपये और  फाइबर ग्लास का खर्चा 10,000/- रुपये आता है। कार मालिक के पास बेसिक कॉम्प्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस  प्लान है। जब वह इंश्योरेंस  कंपनी के पास क्लेम के लिए जाता है तो कंपनी प्लास्टिक पर 50%, फाइबर  ग्लास पर 30% और  मेटल पर 10% डेप्रिसिएशन लगाती है। इस तरह कुल 10,500/- रुपये डेप्रिसिएशन के कट जाते हैं और 37,000/- रुपये की जगह केवल 26,500/- रुपये इंश्योरेंस  क्लेम के मिलते हैं। लेकिन अगर उसके पास जीरो डेप्रिसिएशन इंश्योरेंस  कवर होता तो उसे क्लेम के पूरे पैसे मिलते, मतलब  कोई डेप्रिसिएशन चार्ज नहीं लगता। 
 
आमतौर पर जीरो डेप्रिसिएशन ऐड ऑन का प्रीमियम, बेसिक कार इंश्योरेंस  के प्रीमियम से 20% ज्यादा होता है। इस तरह यदि आपके बेसिक कार इंश्योरेंस  का प्रीमियम 15000/- रुपये है, तो जीरो डेप्रिसिएशन ऐड ऑन के साथ आपका प्रीमियम होगा 18000/- रुपये, यानिकि 3000/- रुपये ज्यादा। 


हम कितनी बार इंश्योरेंस  क्लेम कर सकते हैं यह भी कंपनी टू कंपनी निर्भर करता है। आमतौर पर सभी कम्पनियाँ साल में दो बार तक क्लेम दे ही देती हैं, मगर कुछ कम्पनियाँ अनलिमिटेड क्लेम देने का दवा करती है। यहाँ यह बात समझने की है कि इंश्योरेंस  कंपनी हर साल गाड़ी की कीमत तय करती है। आप जितनी भी दफा क्लेम करें लेकिन उस साल आपकी गाड़ी की जो भी कीमत इंश्योरेंस  कंपनी ने लगाई है, जब क्लेम का पैसा उसके बराबर पहुंच जाता है,  तो क्लेम मिलना बंद हो जाता  है।   
जीरो डेप्रिसिएशन कार इंश्योरेंस  कवर किसे लेना चाहिए
यह ऐड ऑन नए कार के लिए सबसे बेहतर कवर है। वैसे भी इस ऐड ऑन में आमतौर पर नई कार को ही कवर किया जाता है, जिसकी उम्र अलग- अलग कंपनी के प्लान के हिसाब से तीन से पांच साल तक होता है । 

Car Insurance & its types


यह ऐड ऑन लक्ज़री कार के मालिकों के लिए भी उपयोगी है क्योंकि इन कार का सब कुछ महंगा होता है । इसके अलावा जिस किसी कार में महंगे पार्ट्स लगे होते हैं ,उनके लिए भी यहाँ ऐड ऑन उपयोगी है। 

अगर आप ऐसे इलाके में रहते हैं जहाँ गाड़ियों के दुर्घटना की संभावना बनी रहती है, या कोई भी ऐसी वजह जिसके कारण कार को कुछ न कुछ नुकसान  पहुँचता रहता है तो जीरो डेप्रिसिएशन ऐड ऑन कार इंश्योरेंस  लेना एक अच्छा ऑप्शन होगा। 

कुछ चीज़ें जीरो डिप्रेशन इंश्योरेंस  मैं कवर नहीं होती -जैसे कार की बैटरी, टायर, क्लच प्लेट्स, बियरिंग्स आदि जो स्टैंडर्ड वियर एंड टियर में आते हैं। इसी प्रकार अपनी लापरवाही के चलते यदि इंजन को कोई नुकसान पहुँचता है जैसे - इंजन में पानी चला जाता है, तो वह भी इस इंश्योरेंस  प्लान में कवर नहीं होता। 
जीरो डेप्रिसिएशन ऐड ऑन कार इंश्योरेंस  कवर लेना जरूरी नहीं है। इसे लेना या न लेना आपकी इच्छा और आपके कार की जरूरत पर निर्भर करता है।
लेख में लिखी गई बातें जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से हैं। इस विषय को गहराई से जानने के लिए बाजार में मौज़ूद कार इंश्योरेंस  कंपनियों से सीधे जानकारी प्राप्त करें।
कार इंश्योरेंस  से जुडी अधिक बातों को जानने के लिए आप सही बीमा डॉट कॉम के वेबसाइट पर लॉग ऑन करें।

http://beemaashishv1.protoslabs.com/node/58

 

Add new comment