जीवन बीमा

Q
लाइफ इंश्योरेंस या जीवन बीमा लेने से हमें क्या लाभ होता है?
Ans

लाइफ इंश्योरेंस बीमा धारक की मृत्यु होने पर हमारे परिवार को आर्थिक सुरक्षा देता है और तय की गई सुनिश्चित राशि (कवरेज अमाउंट या सम अशुअर्ड) हमारे चुने हुए व्यक्ति यानी नॉमिनी को दे देती हैं

Q
लाइफ इंश्योरेंस हमारी और कौन कौन सी ज़रूरत पर काम आती है?
Ans

लाइफ इंश्योरेंस रिस्क कवर के अलावा रेगुलर बचत करने के भी काम आता है। इसे लेने के पीछे हर किसी की अपनी ज़रूरत या उद्देश्य होता है जैसे की कई लोग अपने लिए घर लेने के लिए , कई अपने बच्चो की शिक्षा , शादी अथवा घर के खर्च के लिए भी इंश्योरेंस लेते है।

Q
लाइफ इंश्योरेंस हमें कब कराना चाहिए?
Ans

लाइफ इंश्योरेंस आप कभी भी अपनी जरूरत के अनुसार करवा सकते है पर ज्यादातर लोगो की राय होती है की जितनी कम उम्र में ले लो उतना ज़्यादा फायदा रहता है।

Q
कम उम्र में इंश्योरेंस लेने के क्या फायदे होते है?
Ans

कम उम्र में इंश्योरेंस लेने का सबसे बड़ा फायदा है आपको अपनी पालिसी के लिए प्रीमियम कम देना पड़ता है, मैडिकल टेस्ट भी नहीं कराने पड़ते और बड़ी रकम का बीमा कम प्रीमियम से मिल जाता है। और यह कम प्रीमियम पूरी उम्र तक फिक्स्ड रहता है जिससे आपको आगे चल कर बहुत बचत होती है।

Q
लाइफ इंश्योरेंस लेने के लिए कितने पैसे देने होते है?
Ans

लाइफ इंश्योरेंस कराने के लिए आपको कितने पैसे देने होते है ये इन सब बातों पर सबसे ज्यादा निर्भर करता है की आप कितने का बीमा कराना चाहते है, आपकी उम्र कितनी है, आपका स्वास्थ्य कैसा है।  ये सब बातें आपके जीवन बीमा का प्रीमियम तय करती है।

Q
बाजार में कौन कौन से इंश्योरेंस के प्लान्स उपलब्ध है ?
Ans

बाजार में हर किसी की जरूरत के अनुसार प्लान्स उपलब्ध है जैसे की आप अपने लिए देख रहे हो या अपने बच्चो के लिए या फिर पुरे परिवार के लिए भी उपलब्ध है। इसमें टर्म इंश्योरेंस, पूरी जिंदगी यानी होल लाइफ इंश्योरेंस , एन्डोमनट , यु लिप , मनी बैक , पेंशन प्लान ,बच्चो के प्लान्स वगैरह उपलब्ध है।

Q
हमें कितने का लाइफ इंश्योरेंस लेना चाहिए ?
Ans

लाइफ इंश्योरेंस कितने का लेना चाहिए ये आपकी आय और खर्चो पर निर्भर करता है हालाँकि जानकारों का कहना है की आपकी जितनी वार्षिक आय है हो उसके 10 गुना तक का तो लेना चाहिए। और इन बातों को भी ध्यान में रखना चाहिए की आप पर कितने लोगो की जिम्मेदारी है, आपकी जीवन शैली कैसी है, अपने लोन कितने लिए हुए है।

Q
लाइफ इंश्योरेंस में राइडर्स क्या होते है और कोन-से राइडर्स लेना फायदेमंद होते है ?
Ans

लाइफ इंश्योरेंस में राइडर्स एक तरह के अतिरिक्त विकल्प होते है जो थोड़े से एक्स्ट्रा पैसे दे कर उनके लाभ उठा सकते है। आजकल क्रिटिकल इलनेस और पर्सनल एक्सीडेंटल डेथ बैनिफिट राइडर बहुत से लोग लेना पसंद करते है।

Q
लाइफ इंश्योरेंस में कितने तरह के राइडर्स उपलब्ध है?
Ans

आजकल बाजार में बहुत तरह के राइडर्स है पर मुख्य राइडर्स है -  एक्सीडेंटल डेथ राइडर, स्थायी / आंशिक विकलांगता, टर्म एश्योरेंस राइडर, क्रिटिकल इलनेस राइडर, त्वरित  एक्सीडेंटल डेथ बैनिफिट राइडर, प्रीमियम की छूट, स्पाउस बीमा कवर, सर्जिकल असिस्टेंट बेनिफिट आदि।

लाइफ इंश्योरेंस के राइडर्स आपको अपनी जरूरत को ध्यान में रख कर लेने चाहिए 

Q
क्या लाइफ इंश्योरेंस पालिसी में लोन की सुविधा होती है?
Ans

हाँ आजकल सभी बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस पालिसी में आपने जितने भी पैसे जमा किये है उसका कुछ हिस्सा या उससे ज्यादा जो भी इंश्योरेंस कंपनी का नियम है उसके अनुसार आपको लोन दे देती है। 

Q
लाइफ इंश्योरेंस पालिसी रद्द करने से जमा किया हुआ पैसा मिलेगा?
Ans

लाइफ इंश्योरेंस पालिसी को रद्द करने के बाद जमा किया हुआ पैसा मिलेगा या नहीं ये बीमा कंपनी के नियम पर निर्भर करता है । अगर आपने सिर्फ 3 वर्ष या उससे कम ही अपना प्रीमियम दिया है तो आपको कुछ भी वापसी नहीं मिलता।

Q
टर्म इंश्योरेंस
Q
टर्म इंश्योरेंस लेने से क्या लाभ होता है?
Ans

टर्म इंश्योरेंस  पालिसी धारक की मृत्यु के बाद उसके परिवार को मदद करता है और क्लेम की राशि दे कर उन्हें आर्थिक सुरक्षा प्रदान करता है. ये ही एक ऐसी पालिसी है जिसमें आपको बहुत ही कम पैसो मैं ज्यादा रकम का कवर मिलता है।

Q
टर्म इंश्योरेंस ख़तम होने के बाद कितने पैसे मिलते है?
Ans

टर्म इंश्योरेंस  में केवल पालिसी धारक की मृत्यु होने पर ही पैसे मिलते है। पालिसी ख़तम होने पर कोई पैसे नहीं मिलते। आज कल कुछ कम्पनियाँ " रिटर्न ऑफ प्रीमियम " फीचर भी देती है जिसमे आपका दिया हुआ प्रीमियम पालिसी ख़त्म होने के बाद वापस कर दिया जाता है।

Q
टर्म इंश्योरेंस और साधारण लाइफ इंश्योरेंस में क्या अंतर होता है?
Ans

टर्म इंश्योरेंस  आपको बहुत ही कम प्रीमियम में ज्यादा रकम का कवर प्रदान करती है और इसमें ख़तम होने के बाद कोई पैसा नहीं मिलता है। बेसिक लाइफ इंश्योरेंस  में आपको कम कवर मिलता है और पालिसी ख़तम होने पर आपके जमा किए हुए पैसे आपको बोनस के साथ दिए जाते है। 

Q
टर्म इंश्योरेंस कितनी उम्र तक आपको कवर देता है?
Ans

आजकल सभी टर्म इंश्योरेंस  आमतौर पर 60 से 65 साल की उमर तक आपको कवर देते है और कुछ प्लान्स बाजार में उपलब्ध है जो इससे ज्यादा का भी कवर देते है। कोई भी प्लान लेने से पहले उसकी पूरी जानकारी जरुर ले ले।

Q
क्या टर्म इंश्योरेंस पालिसी में भी लोन की सुविधा होती है?
Ans

नहीं टर्म इंश्योरेंस  में कोई लोन की सुविधा नहीं होती है।

Q
क्या टर्म इंश्योरेंस पालिसी देश के बाहर भी कवर करती है?
Ans

हाँ टर्म इंश्योरेंस  पालिसी में अगर आप विदेश में यात्रा कर रहे है और आपको कुछ हो जाता है तो भी आपको कवर मिलता है।

Q
टर्म इंश्योरेंस में सुनिश्चित राशि (सम अशुअर्ड) क्या होती है?
Ans

टर्म इंश्योरेंस  की सुनिश्चित राशि (सम अशुअर्ड) यानी आपकी मृत्यु के बाद आपके परिवार को उतने क्लेम की राशि मिलेगी। आप जितनी भी राशि तय करेंगे उसके हिसाब से आपका प्रीमियम तय किया जायेगा जो आपको हर साल बीमा कंपनी को देना होगा।

Q
टर्म इंश्योरेंस में कौन कौन से राइडर्स जरुरी होते है?
Ans

टर्म इंश्योरेंस  में राइडर्स के विकल्प आप अपनी जरुरत के अनुसार ले सकते है। हालाँकि एक्सीडेंटल कवर यानि अगर किसी एक्सीडेंट की वजह से मृत्यु होने पर अलग से एक्स्ट्रा कवर या फिर भविष्य के सारे प्रीमियम माफ़ (वेवर ऑफ़ प्रीमियम ) करने वाले राइडर बहुत ही आम है और जरुरी भी।

Q
टर्म इंश्योरेंस देने से पहले इंश्योरेंस कंपनी क्या क्या देखती है?
Ans

अगर आप ज्यादा कवर नहीं ले रहे तो कंपनी आमतौर पर कुछ नहीं देखती। परन्तु आपका कवर ज्यादा है या बड़ी सुनिश्चित राशि है तो इंश्योरेंस  कंपनी टर्म इंश्योरेंस  देने से पहले आपके स्वास्थ्य का चेक अप कराती है , आप शराब या तंबाकू का सेवन करते है या नहीं, यह देखती है।

Q
अगर पालिसी धारक शराब या तंबाकू का का सेवन करता है तो टर्म इंश्योरेंस ली जा सकती हैं या नहीं?
Ans

शराब या तम्बाकू पीने वाले व्यक्ति को बीमा कम्पनी टर्म इंश्योरेंस  दे तो देती है पर आपका प्रीमियम बढ़ा देती है।

Q
टर्म इंश्योरेंस में कुछ साल प्रीमियम देने के बाद पालिसी ख़तम करने से कुछ पैसे मिलेंगे?
Ans

नहीं टर्म इंश्योरेंस  में आपका प्रीमियम आपको एक साल के लिए ही  कवर देता है। अगर आप पालिसी लेने के बाद ही अगले साल ही प्रीमियम नहीं देते तो आपकी पालिसी ख़तम हो जाती है।  

Q
बाजार में बहुत सी कंपनी के टर्म इंश्योरेंस प्लान्स उपलब्ध हैं। कौन सी बीमा कंपनी का टर्म इंश्योरेंस लेना चाहिए?
Ans

टर्म इंश्योरेंस  लेने से पहले देख ले बीमा कंपनी की बाजार में  छवि कैसी है और सबसे जरुरी क्लेम सेटलमेंट रेश्यो यानि उस कंपनी ने कितने लोगों को क्लेम दिए है और कितने लोगो के क्लेम रिजेक्ट किए है।

Q
बच्चो की इंश्योरेंस
Q
बच्चो की इंश्योरेंस पालिसी किस काम आती है?
Ans

बच्चो की इंश्योरेंस  एक तरह से बच्चो के जीवन का रिस्क कवर और बचत का उद्देश्य पूरा करती है, परन्तु पालिसी लेने के पीछे लगभग सभी लोगों का उद्देश्य होता है भविष्य में बच्चो पर होने वाले बड़े खर्चो के लिए पैसे जोड़ना जैसे की उनकी पढाई या उनकी शादी

Q
कितनी आयु के बच्चे के लिए इंश्योरेंस पालिसी ले सकते है?
Ans

आजकल बाजार में सभी आयु के बच्चों के लिए इंश्योरेंस  प्लान्स उपलब्ध है यहां तक की नये जन्मे बच्चे के लिय भी उपलब्ध है आप अपनी पसंद के अनुसार किसी भी आयु के बच्चे के लिए इंश्योरेंस  पालिसी ले सकते है

Q
बच्चो की इंश्योरेंस लेने से पहले किन बातों पर गौर करना चाहिए?
Ans

बच्चो की इंश्योरेंस  लेते समय सबसे पहले इस बात को सोचे की बच्चे की अभी आयु कितनी है और कितने सालो बाद आपको बड़े खर्चो जैसे की उनकी पढ़ाई या शादी के लिए कितने पैसे की ज़रुरत पड़ेगी। इन सब बातो का ध्यान रखते हुए अपने बच्चो के लिए एक उचित प्लान में पैसा इन्वेस्ट करना चाहिए।

Q
बच्चो की इंश्योरेंस पालिसी की क्या अवधि होती है?
Ans

बच्चो की इंश्योरेंस  पालिसी की आप अपनी जरुरत के अनुसार ले सकते है। उदहारण के तौर पर आपका बच्चा 5 साल का है और आपको पैसो की जरुरत जब वो 18 साल का होगा तब उसकी पढाई के लिए चाहिए होगी तो आप 13 साल की अवधि का प्लान ले सकते है और अगर आपका बच्चा 10 साल का है तो 8 साल की अवधि या 15 साल की अवधि ले सकते है वो पैसा उसकी शादी के समय काम आएगा।

Q
बच्चो की इंश्योरेंस के किस तरह के होते है?
Ans

बच्चो की इंश्योरेंस  के लिए मुख्य तौर पर बेसिक प्लान्स जिसमे आपको 18 साल बाद या 25 साल बाद एक   निष्चित राशी मिलती है या फिर बाजार पर निर्भर प्लान्स यानि की जिस भी साल में आप पैसे लेंगे उस समय मार्किट के अनुसार आपको पैसे मिलेंगे। 

Q
बच्चो की इंश्योरेंस पालिसी में लोन की सुविधा होती है?
Ans

हाँ बच्चो की इंश्योरेंस  पालिसी में आप अपने जमा किए हुए प्रीमियम पर लोन ले सकते है।

Q
क्या बच्चो की इंश्योरेंस पालिसी लेने में भी टैक्स में छूट मिलती है?
Ans

हाँ आप एक साल में जितना भी प्रीमियम देते है उस पर इनकम टैक्स की धारा 80 C के नियम अनुसार टैक्स की छूट मिलती है।

Q
बच्चो की इंश्योरेंस पालिसी लेने के लिए कौन कौन से दस्तावेज की जरुरत होती है?
Ans

बच्चो की इंश्योरेंस  पालिसी में बच्चे का स्कूल आई कार्ड और कोई भी एक सरकारी दस्तावेज (बर्थ सर्टिफिकेट या पासपोर्ट) चाहिए होता है।  इसके साथ साथ माता पिता का एक एड्रेस प्रूफ ।